गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : देवघर पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ 2 लोगों को दबोचा
देवघर: बड़ी खबर देवघर से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए कुण्डा थाना क्षेत्र से 8 किलो से अधिक गांजा के साथ नेपाली व्यक्ति समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली व्यक्ति गेरुआ वस्त्र धारण कर गांजा बेचता था.
बताया जा रहा है कि देवघर में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी होने की गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में पुलिस को पता चला कि नेपाल से आये व्यक्ति देवघर के अजय मोदी के घर पर गांजा की तस्करी करने के लिए रूका हुआ है. पुलिस की गठित टीम ने अजय मोदी के घर पर विधिवत छापेमारी के लिए पहुँची तो तस्कर भागने लगे. इसी क्रम में भाग रहे गांजा तस्कर को पुलिस बल द्वारा खदेड़कर कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्तियों के निशानदेही पर कुल 8 किलो 148 ग्राम गाजा जब्त किया गया. पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ के तस्करी करने के जुर्म में दोनों पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार कर ली. पुलिस ने इनके विरुद्ध कुण्डा थाना में धारा- 20,21NDPS Actके तहत मामला दर्ज किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति 58 वर्षीय शम्भु साह कलवार पोखरिया, जिला पारसा, काठमांडु नेपाल का रहने वाला है. वह देवघर के बैद्यनाथपुर का रहने वाला अजय मोदी के साथ मिलकर मादक पदार्थ की तस्करी और खरीद बिक्री किया करता था. शम्भु साह कलवार जो नेपाल के ग्रामीण क्षेत्रों से कम दामों में गाजा खरीद कर बाबा मंदिर में पूजा करने के बहाने गेरूवा वस्त्र पहनकर भक्ति के आड़ में गांजा बेचता था. पुलिस ने दोनों के पास से 8.148 किलोग्राम गांजा, HERO कंपनी का ब्लू रंग का कीपैड मोबाइल जिसका नंबर-8539839996 को जब्त किया गया है.