कटिहार में 5 रुपये में भरपेट भोजन : आम आदमी के लिए वरदान साबित हो रही अन्नपूर्णा रसोई, 10 व्यक्तियों की टीम चला रही मुहिम
KATIHAR :कटिहार में अन्नपूर्णा रसोई आम आदमी के लिए वरदान साबित हो रहा है। ये रसोई लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन करा रही है, जिसमें इस सप्ताह में 350 से अधिक लोग 5 रुपये में भरपेट मिलने वाले इस अन्नपूर्णा रसोई का भोजन कर लाभ उठा रहे हैं। हर मंगलवार अन्नपूर्णा रसोई यातायात थाने के परिसर में लगती है, जहां लोग पहुंचकर शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाते हैं।
समाजसेवी किरण खंडेलिया की माने तो अन्नपूर्णा रसोई का ये 207वां सप्ताह है। इसकी शुरुआत संजय कटारका के द्वारा को गई थी और जिस दिन इस अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की गई, उसी दिन संजय कटारका का निधन हो गया था, तब से लगातार ये रसोई चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि यहां खाना मुफ्त है लेकिन लोग खाने की बर्बादी नहीं कर रहे हैं इसलिए ₹5 रुपया लिया जाता है क्योंकि गरीब ₹5 रुपये की कीमत जानता है। आज इस रसोई में खिचड़ी, अचार, रसगुल्ला, ब्रेड पकोड़ा ,अंडा, संतरा दिया जा रहा है।
वहीं, अर्चना सुरेखा ने बताया कि हमलोग 15 लोग इस टीम में हैं और इस रसोई में खुद से भोजन तैयार कर लोगों को खिलाते हैं। साथ ही शुद्धता और सफाई का भी पूरा ख्याल रखते हैं। मौसम के अनुसार गर्मी में दाल, चावल, सब्जी और मिठाई फल देते हैं। अभी ठंड का मौसम है तो खिचड़ी, अचार, ब्रेड़ पकौड़ा, मिठाई दी जा रही है। इस अन्नपूर्णा रसोई में हर वर्ग और हर समुदाय के लोग भोजन करने आते हैं।