खुलासा : NAWADA में CSP संचालक से हुई लूट में चार गिरफ्तार,नगदी के साथ हथियार भी बरामद


NAWADA:-22 जून को सीएसपी संचालक से लाखों रूपये की हुई लूट मामले का नवादा पुलिस ने खुलासा कर लिया है और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि हथियार और गोली के साथ लूट की हजारो रूपये भी बरामद किया गया है.
लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोश के पास पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक से 6 की संख्या में रहे बाइक सवार बदमाशो ने हथियार का भय दिखाकर 1 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने सघन छापेमारी कर लूट कांड में शामिल कुल 4 बदमाशों को हिरासत में लिया .वहीं पुलिस ने इनके पास से लूट की 57 हजार रूपये,एक देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस और चोरी की दो अपाची बाइक और 3 मोबाइल को जब्त किया है.
बता दें कि ये लूट की यह घटना 22 जून की शाम घटी थी.पीड़ित सीएसपी संचालक शहर के अंसार नगर निवासी मोo अफजल ईमाम ने इस घटना की शिकायत पकरीबरवा थाना की पुलिस से की थी. वहीं पुलिस ने लूट कांड का खुलासा कर लिया है.चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी की तलाश की जा रही है..एसपी अम्बरिस राहुल ने बताया की नवादा की पुलिस गंभीर एवं जघन्य अपराध में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रयासरत है.एसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से कई कांड दर्ज है.
गिरफ्तार बदमाशों में जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के कुंदन चौहान,पकरीबरावां के एरुरी गांव के गोल्डी पांडेय,पकरीबरावां के डुमरी गांव के शुभम कुमार और पकरीबरावां के शांति नगर मोहल्ले के धन देव यादव बताए जाते है.वहीं इस लूट कांड में शामिल अन्य दो बदमाशों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।