वाल्मीकिनगर दौरे पर CM नीतीश कुमार : 1100 करोड़ योजनाओं का किया शिलान्यास

Edited By:  |
Foundation stone laid for Rs 1100 crore schemes Foundation stone laid for Rs 1100 crore schemes

बिहार:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे वाल्मीकि नगर। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1100 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास किया। मंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे। शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री लाभुक महिलाओं से मिले। उसके बाद वाल्मीकि सभागार में जीविका दीदी के स्टॉल का निरीक्षण किए।


शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने लाभुक महिलाओं से मुलाकात की और उनसे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार की हर पहल का मकसद गरीब,किसान और महिलाओं को सशक्त बनाना है।

जीविका दीदियों का हौसला बढ़ाया__

मुख्यमंत्री इसके बाद वाल्मीकि सभागार पहुंचे,जहां उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है।

वाल्मिकीनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने 11सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर विकास को मिली नई दिशा


कहा कि योजनाओं के लागू होने से आने वाले समय में रोज़गार, शिक्षा, आधारभूत संरचना और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे न सिर्फ़ वाल्मीकिनगर, बल्कि पूरे पश्चिम चंपारण जिले की तस्वीर बदलेगी।

सीएम की इस सौगात से इलाके में विकास की रफ्तार तेज़ होगी। खासकर पर्यटन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

बता दे कि कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा की है।हालांकि उनका यह दौरा केवल42 मिनट का होगा, लेकिन इस दौरान वे क्षेत्र को बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं।जो आने वाले समय में वाल्मीकिनगर के विकास को नई दिशा देगी। योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, आधारभूत संरचना और पर्यटन को मिलेगा बल।