Bihar : जन-जन के नेता थे नवादा के पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद, पूर्व विधायक की 31वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने किया याद

Edited By:  |
Reported By:
 Former Nawada MLA Krishna Prasad was the leader of the people.  Former Nawada MLA Krishna Prasad was the leader of the people.

NAWADA :नवादा के जननेता और सामाजिक परिवर्तन के क्रांतिदूत पूर्व विधायक स्व. कृष्णा प्रसाद की 31वीं पुण्यतिथि को नवादा व्यवहार न्यायालय के समक्ष स्थित स्व कृष्णा प्रसाद का स्मारक स्थल पर समारोह पूर्वक मनाई गई।

इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी ,सुपुत्र एमएलसी अशोक कुमार, विधायक विभा देवी समेत राजबल्लभ परिवार के सदस्य सहित दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर बीजेपी, कांग्रेस, जदयू,आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम, माले समेत कई पार्टियों और जनसंगठनों के वरिष्ठ स्थानीय नेता, हजारों समर्थक और आम जनता ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जन-जन के नेता थे कृष्णा प्रसाद

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। सभी ने बताया कि वे जन-जन के नेता थे। उनके पास से लोग कभी खाली नहीं लौटते थे। वे हमेशा से ही गरीबों के लिए तत्पर रहा करते थे। इस मौके पर लोगों द्वारा उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किया गया।

वक्ताओं ने स्व. कृष्णा प्रसाद के राजनितिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक अवदानों को स्मरण करते हुए कई ऐतिहासिक प्रसंगों का जिक्र किया । खासकर बिहार में प्रथम बार लालू सरकार के गठन में उनकी भूमिका को साहसिक एवं अविस्मरणीय बताया गया। वक्ताओं ने उनकी लोकप्रियता के कारणों को उजागर करते हुए कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास की रूप-रेखा उनके मस्तिष्क में छपी हुई थी जिसे धरातल पर उतारने की तैयारी सामने था किन्तु काल के ग्रास ने उन्हें अचानक लील लिया, जो जिले के लिए बड़ी क्षति थी।

हालांकि, पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने उनके विरासत को सफलता पूर्वक संभाला किन्तु उन्हें भी राजनीतिक कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। लोगों ने कृष्णा बाबू की विरासत को ज्यादा से ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचाने का दायित्व विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार के कंधओं पर सौंप दिया।

सड़क हादसे में गई थी जान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद अशोक यादव ने कृष्णा प्रसाद की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि वे सदैव गरीबों और शोषितों को न्याय दिलाने का कार्य किया। उन्होंने अपने जीवन काल में बिना भेदभाव के लोगों की सेवा की। उनके यहां जाने वाले लोग कभी मायूस होकर वापस नहीं लौटता थे।उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने अपने जीवन काल में गरीब, शोषित पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने को लेकर संघर्ष करते-करते एक दिन वो सड़क दुर्घटना में परलोक सिधार गए

इस भव्य समारोह में रजौली विधायक प्रकाशवीर , पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव , जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी , कांग्रेस के मंटन सिंह , राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव , डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह , ब्रजेंद्र कुशवाहा , डॉ विक्रम यादव, मथुरा यादव ,उमेश यादव , प्रिंस तमन्ना , रामदेव यादव, जयशंकर चंद्रवंशी , अरविंद चंद्रवंशी , उमेश चौरसिया , अजय कुशवाहा , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी , उपाध्यक्ष निशा चौधरी , मनोज सिंह, विद्याभूषण केवट , वीणा देवी , दशरथ प्रसाद यादव , भाजपा महिला मोर्चा के गौरी देवी , जदयू के शोभा देवी डॉ ए के अरुण , शंभू मालाकार , बाल्मीकि यादव , मंटन सिंह , क्रांति केवट , अरविंद मिश्रा , नंदकिशोर बाजपेई समेत सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं ने मंच से अपना उद्गार व्यक्त किया और स्व कृष्णा बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की ।