औरंगाबाद में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन : कोर्ट में धड़ाम से गिरे पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह,वीडियो वायरल


औरंगाबाद:-औरंगाबाद में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला। बता दे किऔरंगाबाद में सांसद खेल महोत्सव के तहत गेट स्कूल के पास इंडोर स्टेडियम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसका भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल और पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
खेल के दौरान अचानक उस वक्त हास्यास्पद स्थिति बन गई जब रैकेट उठाने के प्रयास में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह संतुलन खो बैठे और धड़ाम से गिर पड़े।
हालांकि उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और शहरभर में इसकी खूब चर्चा हो रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे। वहीं पूर्व सांसद की गिरने की घटना से भले ही माहौल हल्का-फुल्का हो गया,लेकिन खेल महोत्सव का उत्साह कम नहीं हुआ।