एनडीए या महागठबंधन : फ्लोट टेस्ट में किसके साथ ‘हम’, पूर्व सीएम मांझी ने कर दिया ऐलान, कयासों का बाजार गर्म

Edited By:  |
Reported By:
 Former CM Manjhi announced whom 'we' will side with in the float test, market of speculations is hot  Former CM Manjhi announced whom 'we' will side with in the float test, market of speculations is hot

Desk: मांझी किस करवट बैठेंगे ! इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। महागठबंधन की ओर से जहां खेला होने का दावा किया जा रहा है वहीं बीजेपी-जेडीयू लगातार अपने विधायक-विधानपार्षदों की विश्वसनीयता को परख रही है। उधर कांग्रेस अपने विधायकों को टूट की डर से बाहर लेकर चली गई है।



तमाम कयासों के बीच पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने खुद ऐलान किया कि वो किधर रहेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है-

“मेरे लिए कोई सत्ता की कुर्सी मायने नहीं रखती।


बस ग़रीबों,मज़लूमो,दबे-कुचलों के हक़ और हक़कूक की आवाज उठती रहे उनका काम हो यही काफी है।

मैं ग़रीब ज़रूर हूं पर कुर्सी के लालच में किसी को धोखा नहीं दे सकता।

HAMमोदी जी के साथ थें,

HAMमोदी जी के साथ हैं,

HAMमोदी जी के साथ रहेंगें।‘’


हालांकि मांझी हम पार्टी को हिस्से में मिला मंत्रालय को लेकर दुखी है। इसको लेकर उन्होंने सार्वजनिक स्थल पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पार्टी को कम से कम दो मंत्री पद मिलने की बात करते हुए अच्छे विभाग की मांग की है। लगातार नराजगी जाहिर करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बेटे संतोष सुमन को बुलाकर बात किया, तब जाकर उन्होंने आवंटित विभाग का पदभार ग्रहण किया।