Bihar : शराबबंदी वाले बिहार में करोड़ों की विदेशी शराब बरामद, गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लग्जरी कार के साथ एक गिरफ्तार


MADHEPURA :मधेपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र में करोड़ों की विदेशी शराब बरामद की गयी है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
शराबबंदी वाले बिहार में करोड़ों की विदेशी शराब बरामद
इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि भिरखी वार्ड 21 स्थित राजकमल रवि के गोदाम में करीब 300 पेटी विदेशी शराब लाकर रखा गया है। गोदाम पर छापेमारी करने पर शराब माफिया के साथ अत्यधिक मात्रा में शराब की बरामदगी हो सकती है।
स्पेशल टीम को मिली कामयाबी
मिली सूचना के आधार पर मधेपुरा एसपी के निर्देश पर ASP के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिवत गोदाम की घेराबंदी की गयी। इस दौरान पुलिस को देख भाग रहे गणेश कुमार यादव को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया और गोदाम में बने कमरे के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
गोदाम की तलाशी लेने पर पुलिस ने 425 कार्टन, 4365 लीटर विदेशी शराब बरामद किया और लग्जरी कार के साथ गणेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गाड़ी और शराब के बारे में गणेश कुमार यादव से पूछताछ करने पर बताया कि ये गाड़ी इनके पुत्र राजकमल रवि की है और उसके साथ मिलकर व्यापार करते थे।
हालांकि, उनका पुत्र पुलिस को देख फरार हो गया। एसपी ने बताया कि इस संबंध में सदर थाना, मधेपुरा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त गणेश कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।