विदेशी मेहमान राम मंदिर समरोह में होगें शामिल : प्राण प्रतिष्ठा समरोह में सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन समेत कारसेवकों के परिवारों को निमंत्रण
DESK: सालों इंतजार के बाद करोड़ो लोगों के राम मंदिर का सपना पुरा होने वाला है. जिसको लेकर अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समरोह का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए करीब 10 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समरोह के लिए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को आमंत्रित किया गया है. बता दे कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'रामायण' में राम और सीता की भूमिका निभाई है. जिसे दर्शकों के द्वारा भी बहुत पसंद किया गया था.
राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 3 हजार वीआईपी गेस्ट समेत 7 हजार से भी अधिक लोगों को नयोता भेजा गया है. जिसमें मंदिर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार भी शामिल है. इनके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु रामदेव, 4,000 संत, लेखक, पत्रकार, वैज्ञानिक और देश भर की प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं.
वहीं राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, "हमारी योजना 50 विदेशी देशों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने की है. आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है. वैज्ञानिक, लेखक, कवि और न्यायाधीशों को भी निमंत्रण भेजा गया है. हमने संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, पूर्व सिविल सेवकों, सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों, वकीलों, संगीतकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं को भी आमंत्रित किया है."