खुशखबरी : पहली बार इस गांव के लोग देखेंगे सड़क, विधायक अपने फंड से करवा रहे निर्माण

Edited By:  |
For the first time the people of this village will see the road For the first time the people of this village will see the road

देवघर के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत लोहारी गांव के लोगों की उस समय आंखों में खुशी आ गई,जब स्थानीय विधायक द्वारा अपने फंड से सड़क का निर्माण करावने के लिए आधारशिला रखी गई। सड़क बनाने के लिए रेलवे की जमीन होने के कारण रेलवे द्वारा किसी भी तरह के निर्माण में रोक लगा दी गई थी।यही कारण आज तक इस गांव में कच्ची सड़क भी लोगों को नसीब नही हुई।ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

गांव में लगभग 500 ग्रामीणों को प्रखंड और मुख्यालय जाने में होगी सहूलियत

आजादी के बाद देवघर के देवीपुर प्रखंड स्थित लोहारी गांव के लोग एक अदद सड़क की मांग करते आ रहे थे। ग्रामीणों द्वारा प्रखंड से लेकर मुख्यालय और जनप्रतिनिधियों तक सड़क निर्माण की गुहार लगाते थे लेकिन कहीं से भी सड़क निर्माण की पहल नहीं हुआ।रेलवे की जमीन होने के कारण ना तो रेलवे द्वारा औऱ न ही जिला प्रशासन के द्वारा सड़क निर्माण के लिए दिलचस्पी ली गई। बाद में रेलवे और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में रेलवे ने अपनी जमीन सड़क बनाने के लिए दी।रेलवे द्वारा स्वीकृति तो मिली लेकिन सड़क नहीं बना।अंत में देवघर विधायक नारायण दास अपने फंड से 4 लाख राशि उपलब्ध करा कर ग्रामीणों को कच्ची सड़क का तोहफा दिया है।इसका निर्माण विधायक फंड से कराया जाएगा।सड़क बनने से गांव में स्थित 100 से ऊपर घरों में लगभग 500 लोगों को लाभ मिलेगा तथा ग्रामीण बिना किसी परेशानी के कहीं भी आवागमन कर सकते हैं।शिलान्यास के मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।