भ्रष्टाचार : अरवल में FCI गोदाम से 2.81 करोड़ का अनाज गायब,सहायक प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज
Arwal:-बड़ी खबर अरवल जिला से है..यहां भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से दो करोड़ 81 लाख रुपए के अनाज गायब होने का मामला सामने आया है।इस संबंध में थाना में एफआईआर कराई गई है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पूरे मामले को लेकर एफसीआई के जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा नगर थाने में सहायक प्रबंधक हरिशंकर सिंह के विरुद्ध 3922 क्विंटल चावल तथा 5361 क्विंटल गेहूं गबन करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।वहीं शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.जिले के एसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को जिला प्रबंधक द्वारा गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया था, उस समय सहायक प्रबंधक द्वारा स्थानांतरित पंजी उपलब्ध नहीं कराई गई थी,जिसके बाद गबन का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।