फ्लाओवर रैंप निर्माण के विरोध में रांची बंद : आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर किया चक्का जाम, पुलिस अलर्ट

Edited By:  |
Reported By:
flyover ramp nirman ke virodh mai ranchi band flyover ramp nirman ke virodh mai ranchi band

रांची : शहर के सिरम टोली सरना स्थल के पास फ्लाओवर रैंप निर्माण के विरुद्ध शनिवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची बंद का आह्वान किया है. राजधानी रांची और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर देखा जा रहा है.

रांची में आदिवासी संगठनों और सरना समितियों की ओर से सिरमटोली प्लाइओवर में रैम्प बनाये जाने का विरोध किया जा रहा है. इसी को लेकर आज रांची बंद बुलाया गया है. राजधानी रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग कर चक्का जाम कर दिया गया है. पिस्का मोड़, कटहल मोड़ और रिंग रोड समेत कई स्थानों पर गाड़ियों को रोका जा रहा है. गोता बांध के पास आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग कर रोड जाम किया है और सिरम टोली सरना स्थल के पास फ्लाइओवर रैंप निर्माण के विरोध में आदिवासी संगठन के लोग नारेबाजी कर रहे हैं.

वहीं रांची बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट है. शहर के विभिन्न चौक चौड़ाहों एवं आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांति व्यवस्था को लेकर रांची डीसी और एसएसपी की ओर से शुक्रवार को ही निर्देश जारी किया गया था.