Jharkhand News : आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में फिट इंडिया प्रोग्राम का आयोजन, फिटनेस के प्रति किया गया जागरूक

Edited By:  |
Fit India Program organized at RKDF University Fit India Program organized at RKDF University

रांची : जिले के आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में 29 नवंबर को फिट इंडिया प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम "फिट इंडिया वीक" के तहत आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता ने स्वास्थ्य पर दिया जोर

होटल प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज चटर्जी ने फिट और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य ही धन है” और हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर छात्रों और संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि वे फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी दी शुभकामना

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ. एस. चटर्जी और कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडे ने होटल प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। और इस तरह के प्रयासों को नियमित रूप से जारी रखने का आग्रह किया।

फिट इंडिया मूवमेंट का समर्थन

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय का यह प्रयास भारत सरकार के "फिट इंडिया मूवमेंट" को समर्थन देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन एक प्रेरक संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी को फिट रहने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की गई। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अंकित प्रकाश, शमीक चटर्जी और आलोक कुमार संकाय सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।