राहुल के दावों में कितना दम ? : पहले 'एटम' अब 'हाइड्रोजन बम' एक चींटी भी नहीं मरी बोले- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

Edited By:  |
First 'Atom' now 'Hydrogen Bomb' Not even an ant died said - Union Minister Jitan Ram Manjhi First 'Atom' now 'Hydrogen Bomb' Not even an ant died said - Union Minister Jitan Ram Manjhi

पटना:-राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पहले एटम बम फोड़ करके वह क्या कियेएक चींटी भी नहीं मरी,उसी प्रकार से हाइड्रोजन बम फूटेगा कुछ होने वाला नहीं है।यह कोई मुद्दा थोड़ी है। सतत प्रक्रिया है मरे हुए का नाम कट रहा है जिसका नाम नहीं है उसका जुट रहा है। जो बाहरी एलिमेंट है,जो कॉन्स्टिट्यूशन के अनुसार वोटर नहीं होना चाहिए उन लोगों को वोटर बना कर यहां के राजनीति को प्रभावित कर रहा है। उन लोगों को प्रभावित नहीं करने दिया जायेगा। इन लोगों का जो चाल है जिसके बल पर यह लोग कहते हैं कि सांवरा पॉपुलरहै सब2025में पता चल जाएगा।


भ्रष्टाचार को लेकर के जीतन राम मांझी ने कहा कि यह बिहार में नहीं पूरे हिंदुस्तान में इस प्रकार की बातें सामने आती है। जो भ्रष्ट है वो भ्रष्ट है कम से कम इतना तो कहना चाहिए। नीतीश कुमार जी भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में टॉलरेट नहीं कर रहे हैं। अगर उनका ही पदाधिकारी अगर कोई करता है तो भी उसके रडार पर आ जाता है।


क्या है पूरा मामला

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल बोले'बिहार के युवाओं को मैं कहना चाहता हूं,वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी,आरक्षण की चोरी,रोजगार की चोरी,शिक्षा की चोरी,लोकतंत्र की चोरी,युवाओं के भविष्य की चोरी। यह आपकी जमीन,आपका राशन कार्ड लेकर अडाणी-अंबानी को दे देंगे।हम इन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे।उन्होंने कहावोट चोर,गद्दी छोड़।आपने एटम बम का नाम सुना है?एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ,हाइड्रोजन बम आ रहा है। पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी जी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा सकेंगे।'


पटना से अंकितकी रिपोर्ट