Bihar : आरा में रंगदारी की मांग को लेकर आलू कारोबारी पर फायरिंग, एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने दबोचा, मची सनसनी

Edited By:  |
 Firing on potato businessman demanding extortion in Arrah  Firing on potato businessman demanding extortion in Arrah

ARA : आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी स्थित कुलपति आवास के पास हथियारबंद बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर आलू कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि, फायरिंग के दौरान कारोबारी बाल-बाल बच गए। इसके बाद दुकान पर मौजूद उनके बेटे आशीष गुप्ता और मनीष गुप्ता द्वारा दौड़कर दो बदमाशों में से एक को दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश हथियार लेकर मौके से फरार हो गया।

इसके बाद स्थानीय लोग भी जुट गए, जिसके बाद पकड़े गए बदमाश की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी स्व. भगवान गुप्ता के पुत्र साह आलू कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता है। वह पेशे से आलू-प्याज कारोबारी है और पूर्वी गुमटी स्थित कुलपति आवास के पास अपनी दुकान चलाते हैं।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आलू कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता अपने बेटे आशीष कुमार गुप्ता और मनीष कुमार गुप्ता के साथ दुकान पर थे।

इधर, पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वे लोग दुकान पर काम कर रहे थे, तभी तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनसे कहने लगे कि पैसा निकालो-पैसा निकालो और फिर फायरिंग कर दी। तभी वह नीचे झुक गए और बाल-बाल बच गए।

इसके बाद जब उन्होंने कहा कि गल्ले में से हथियार निकालो तो ये सुनकर बदमाश भागने लगे। भागने के क्रम में उनके बेटे एवं स्थानीय लोगों द्वारा दौड़कर तीन बदमाशों में से एक को दबोच लिया गया। इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ उक्त बदमाश को पुलिस हवाले कर दिया। वहीं, दूसरी ओर पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता ने अपराधियों की संख्या तीन और रंगदारी की मांग को लेकर उनके द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है।

वहीं, इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि उक्त बदमाशों द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। वहीं, पकड़े गए अपराधी से पूछताछ के बाद दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)