सुपौल में शॉटसर्किट से लगी आग : 2 घर जलकर खाक, बुरी तरह झुलसे गृहस्वामी, अस्पताल में भर्ती
SUPAUL : सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत के वार्ड 4 में बिजली की शॉटसर्किट से लगी आग में दो लोगों के अलग-अलग घर व सामान जलकर राख हो गए। अगलगी के दौरान घर से ट्रैक्टर व बाइक निकालने में सफल रहे गृहस्वामी मुकेश कुमार मेहता झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ित गृहस्वामी उपेंद्र मेहता एवं मुकेश कुमार मेहता ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 10 बजे परिवार के लोग खाना खाकर अलग-अलग कमरा में सो गए। आग की गर्माहट से परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो सभी घर से बाहर निकले और शोरगुल एवं मोबाइल से ग्रामीणों को घर में आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद घर से मवेशियों को भी बाहर निकाल लिया गया।
गृहस्वामी मुकेश कुमार ने साहस दिखाते हुए ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल भी घर से बाहर निकाल लिया। इस दौरान पिपरा थाना एवं फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर समेत सारा सामान जलकर राख हो गए।
इस घटना में उपेंद्र मेहता के एक आवासीय घर एवं एक मवेशी घर जला है, जिसमें 5 ड्रम अनाज, रेपर मशीन, पंपसेट, ट्रंक, बक्सा में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं महत्वपूर्ण कागजात, डेढ़ लाख रुपये नकदी, फर्नीचर समेत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त मुकेश कुमार मेहता के आवासीय घर एवं मवेशी घर में 6 ड्रम अनाज, पंपसेट, बर्तन, सोना-चांदी के जेवर, बर्तन, चावल, गेहूं, मकई, लगभग 10 क्विंटल पाट, महत्वपूर्ण कागजात समेत लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा।
इधर, इस घटना को लेकर पिपरा सीओ उमा कुमारी ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा जा रहा है। पीड़ित परिवार से अलग-अलग आवेदन देने को कहा गया है, जिसके बाद अग्निपीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।