JHARKHAND NEWS : भिखारी मैदान के दुकानों में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल


जमशेदपुर:-बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग स्थित भिखारी मैदान के सामने मंगलवार देर रात भीषण आग लगने की घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। देर रात करीब तीन बजे उठी लपटों ने कुछ ही देर में तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब सभी दुकानें बंद थीं। अचानक दुकानों से धुआं और तेज लपटें उठती देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में तीनों दुकानें जलकर राख हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि आग की लपटों में लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है,लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।