Bihar : नवादा में आठ परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज, परीक्षा केन्द्र के बंद गेट के नीचे से और बाउंड्री फांदने पर मामला दर्ज
NAWADA :नवादा में इंटरमीडिएट परीक्षा के क्रम में दो परीक्षा केंद्रों पर बंद गेट के नीचे और बाउंड्री फांदकर प्रवेश करने के प्रयास के आरोप में आठ परीक्षार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला शहर के कन्हाई इंटर विद्यालय और गांधी इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से जुड़ा है।
इंटरमीडिएट परीक्षा के क्रम में दो परीक्षा केंद्र पर बाउंड्री फांदकर और बंद गेट के नीचे से परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश मामले में प्रभारी डीपीआरओ अजय कुमार ने डीईओ के हवाले से बताया है कि दोनों केंद्रों पर विलंब से पहुंचने पर 8 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। इसके बाद भी 8 परीक्षार्थी ने केंद्र की बाउंड्री और बंद गेट के नीचे से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर गए।
कन्हाई इंटर स्कूल नवादा की अनिशा कुमारी, तनीषा कुमारी ,श्रुति कुमारी, दीप्ति और पूनम कुमारी गांधी इंटर विद्यालय की कल्पना कुमारी, छोटी कुमारी और सानिया कुमारी बाउंड्री फांद कर प्रवेश करने की कोशिश की। इसे लेकर नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई है।