"अब हिम्मत नहीं बची है" : महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, कहा - माँ मै हार गई, कुस्ती मुझसे जीत गई

Edited By:  |
Female wrestler Vinesh Phogat retired from wrestling, said- Mother, I lost, wrestling won from me Female wrestler Vinesh Phogat retired from wrestling, said- Mother, I lost, wrestling won from me

कशिश डेस्क : भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया है. विनेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा कर खेल को अलविदा कहने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी मां प्रेमलता को संबोधित करते हुए लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गयी, मैं हार गयी माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी. बता दें कि विनेश ने खेल पंचाट (कैस) में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की है. उन्होंने संयुक्त रजत पदक देने की मांग की है.