BREAKING NEWS : दूसरों का हौसला बढ़ाने वाली डायल 112 की महिला सिपाही का खुद का हौसला टूट गया..

Edited By:  |
Reported By:
Female constable commits suicide after making allegations against police officers Female constable commits suicide after making allegations against police officers

SAMASTIPUR:-डायल 112 की ड्यूटी के दौरान परेशान लोगों का हौसला बढा़ने वाली महिला सिपाही का हौसला खुद की परेशानियों का आगे टूट गया और उसने छोचे-छोटे बच्चों के अकेला छोड़कर इस दुनियां को अलविदा कह दिया.


समस्तीपुर के डायल 112 में तैनात महिला सिपाही अर्चना कुमारी ने अपनी दो पन्नों में आपनी परेशानी को बयां कर खुद की जीवनलीला खत्म कर ली.उसने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.अर्चना की खुदकुशी और सुसाइड नोट में लिखी वजह से समस्तीपुर पुलिस के अधिकारियों के हाथ पांव फूल रहे हैं,,क्योंकि अपनी परेशानियों को लेकर वह लाइन के मेजर समेत जिले के एसपी से भी गुहार लगाई थी ,पर हर जगह उसे निराशा मिली थी,जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.


अपने सुसाइड नोट में अर्चना लिखा है कि उसके पति भी बिहार पुलिस में हैं और उन्हीं के साथ रहतें हैं.काफी दिन तक भाड़े के निजी मकान में रहने के बाद मेजर के मौखिक आदेश पर सरकारी आवास में रहना शुरू किया था,पर इसको लेकर किसी ने सीनियर अधिकारी से शिकायत कर दी ,जिसके बाद मेडर सरकारी आवास का ताला तोड़कर उसमें रहने का आरोप लगाकर केस करवा दिया और फिर सस्पेंड कर दिया.इसके बाद हललोगों ने सरकारी आवास खाली कर दिया और सस्पेंशन खत्म करने को लेकर सभी अधिकारियों से गुहार लगाई पर उनीकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया.निजी आवास में उसके बच्चे परेशानी महसूस कर रहे थे.इस परेशानी को दूर करने में नाकाम रही सिपाही अर्चना मानसिक रूप से टूट गई और आत्मघाती कदम उठा लिया.

वहीं सुसाइड की घटना के बाद स्थानीय पुलिस शव को जब्त कर छानबीन में जुट गई है पर पुलिस को कोई भी अधिकारी उस सवाल का जवाब नहीं दे रहें हैं जिसकी चर्चा सिपाही अर्चना ने मरने से पहले सुसाइड नोट में किया है.


Copy