आरा में सनसनीखेज वारदात : पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, सगाई से पहले लौटी लाशें
 
                                             
                                            
                                            बिहार:- बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव के पास सुबह सुबह हथियारबंद बदमाशों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के निवासी के रूप में पहचान की है। जो 50 वर्षीय प्रमोद महतो और उनके 20 वर्षीय बेटे प्रियांशु महतो के रूप में हुई है।

दोनों मिठाई की दुकान चलाते थे और सगाई समारोह की तैयारी के लिए शाम को बाजार निकले थे। लेकिन देर रात तक नहीं आए और अहले सुबह 20 किलोमीटर दूर दोनों के शव बरामद किए गए। वारदात की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटा रही है। आरा एसडीपीओ राज कुमार शाह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि हाल में मोकामा में हुई हत्या की वारदात के बाद, भोजपुर में इस दोहरे मर्डर ने राजनीतिक हलचल भी तेज कर दी है।
आरा से विवेक कुमार सिंह का रिपोर्ट
 
                                




