BREAKING NEWS : रांची पुलिस ने हनी ट्रैप करनेवाली युवती और उसके पिता को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची: राजधानी रांची में हनी ट्रैप करनेवाली युवती को पुलिस ने उसके पिता के साथ गिरफ्तार कर लिया है. युवती कैसे हनी ट्रैप करती थी और किस तरह लोगों से पैसे ऐंठती थी,गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है किरांची के नामकुम थाने की पुलिस ने लुटेरी दुल्हन खुशी तिवारी और उसके पिता बसंत तिवारी को गिरफ्तार किया है. दरअसल खुशी तिवारी पहले लड़कों को फंसाती थी, फिर उससे शादी करती थी और उसके बाद उन्हें लूटने का काम करती थी. मामले में शिकायत मिलने और कोर्ट से वारंट निकलने के बाद पुलिस ने खुशी तिवारी और उसके पिता बसंत तिवारी को पकड़ा है.

मामले में खुशी के पहले पति ने बताया कि खुशी और उसके परिवारवालों ने पहले उसे निशाना बनाया और उसके मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की,जिसको लेकर पूर्व में भी गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि मामले का सीसीटीवी फुटेज तक पुलिस को दिया गया. वहीं इस मामले के बाद खुशी ने दूसरी शादी रचाई और अपने दूसरे पति काशीनाथ से 11 लाख रुपए ऐंठ लिए.

वहीं मामले में नामकुम थाने में शिकायत दर्ज करने वाले महिला किरण देवी ने बताया कि खुशी ने उसके पति को भी ठगा था और उसके बाद तीसरी शादी रचने जा रही थी. बकायदा खुशी ने सगाई भी कर ली थी लेकिन ठगी की जानकारी होने के बाद मामले की शिकायत नामकुम थाने में की गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

बहरहाल खुशी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. पहले पति और दूसरे पति की पत्नी ने खुशी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. देखना होगा कि अब इस मामले की जांच होती है तो और कितने लोग खुशी केसताएमिलतेहैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--