नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को तगड़ा झटका : गिरिडीह में एरिया कमेटी सदस्य शिवलाल हेम्ब्रम और उनकी पत्नी सरिता हांसदा ने किया सरेंडर

Edited By:  |
Reported By:
naxali sangathan bhakpa maaowadi ko tagda jhatka naxali sangathan bhakpa maaowadi ko tagda jhatka

गिरिडीह :बड़ी खबर झारखंड के गिरिडीह से है जहां नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमेटी सदस्य शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा और उनकी पत्नी सरिता हांसदा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.

भाकपा (माओवादी) के एरिया कमेटी सदस्य शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा और उनकी पत्नी दस्ता सदस्य सरिता हांसदा उर्फ उर्मिला ने झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति“नई दिशा-एक नई पहल”से प्रेरित होकर बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. इन्होंने गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव,एसपी डॉ. बिमल कुमार,सीआरपीएफ डीआईजी अमित कुमार,सीआरपीएफ154 बटालियन कमांडेंट,एएसपी अभियान सुरजीत,एसडीपीओ सुमित कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरेंडर किया है. इस दौरान डीसी एसपी ने झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति की विस्तृत जानकारी दी.

दोनों नक्सली पिछले कई वर्षों से पारसनाथ जोन में सक्रिय थे और इनके खिलाफ हत्या, लेवी वसूली, विस्फोटक छिपाने, सुरक्षाबलों पर हमले सहित अनेक संगीन मामलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. शिवलाल संगठन में पहले संतरी ड्यूटी से शुरू कर अंगरक्षक, फिर एरिया कमेटी सदस्य तक बना. उसे लैपटॉप ट्रेनिंग देकर संगठन के दस्तावेज तैयार करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. वहीं सरिता, जिसे वर्ष 2020 में संगठन में लाया गया था, दस्ता की सदस्य बनकर अभियानों में शामिल रही. 2024 में दोनों ने संगठन में रहते हुए विवाह कर लिया. लगातार चल रहे पुलिस ऑपरेशनों और परिवार के दबाव के कारण इन्होंने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया. अधिकारियों का मानना है कि इनके आत्मसमर्पण से संगठन को भारी नुकसान हुआ है और इससे अन्य सक्रिय नक्सलियों को भी मुख्यधारा में लौटने की प्रेरणा मिलेगी.