MURDER : दहेज लोभियों ने विवाहिता की ले ली जान..शिकायत के बाद फरार हुआ पति समेत पूरा परिवार

Edited By:  |
Reported By:
FAMILY WLO NE HI VIVAHITA KI JAAN LE LI. FAMILY WLO NE HI VIVAHITA KI JAAN LE LI.

BAGHA:-बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक नवविवाहिता दहेज की बलि वेदी चढ गई..यह मामला बगहा अनुमंडल क्षेत्र के रामनगर के गोबर्धना थाना के सखुवानी गांव का है.

मिली जानकारी के अनुसार तीन साल पहले शादी करने वाली प्रेमशीला देवी की हत्या गला दबा कर दी गई .और हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर ही लगा है.मृतका के परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों ने मोटरसाइकिल को लेकर प्रेमशीला की हत्या कर दी.वे लोग शादी के कुछ दिन बाद से ही एक लाख रूपया और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे .और मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित करते थे,पर उन्हें ये आशंका नहीं थी कि यो दहेज लोभी जानल ही ले लेगें.

वहीं हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.