फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम : लातेहार MLA और सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से किया अभियान का शुभारंभ
लातेहार : झारखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाने को लेकर लातेहार के सदर अस्पताल में MDA के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक बैद्यनाथ राम ने सिविल सर्जन के साथ दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम को लेकर विधायक ने कहा कि दवा लेकर जीवन को संरक्षित करें. साथ ही बीमारी से बचाव भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर काटने से होता है. इसलिए हमें मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करना होगा. साथ ही आसपास गंदा पानी जमा नहीं रहे इसका भी विशेष ध्यान रखें. कार्यक्रम के दौरान सेविका, आंगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और एएनएम उपस्थित रहे.
बताते चलें कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान आगामी 25 अगस्त तक जारी रहेगी. इस दौरान दो वर्ष से उपर सभी लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.