पूर्व विधान पार्षद राज किशोर प्रसाद का निधन : CM नीतीश कुमार ने व्यक्त की शोक संवेदना

Edited By:  |
ex mlc bihar kishore prasad no more ex mlc bihar kishore prasad no more

PATNA- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद राज किशोर प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व० राज किशोर प्रसाद एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बताते चलें कि कांग्रेस के नेता राज किशोर प्रसाद का निधन पटना के एक निजी हॉस्पिटल में हो गया था। वह 85 वर्ष के थे। किशोर प्रसाद के कैरियर की बात करें तो वह बिहार विधान परिषद के तीन बार सदस्य रह चुके थे। उनके निधन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK