दरभंगा के ADM के चार ठिकानों पर रेड : औरंगाबाद के DTO रहते अनिल कुमार ने बालू माफिया से सांठ-गांठ बनाई थी अकूत संपत्ति

Edited By:  |
Reported By:
EX DTO CUM DARBHANGA ADM KE KHILAR EOU KA RAID EX DTO CUM DARBHANGA ADM KE KHILAR EOU KA RAID

आरा- औरंगाबाद के पूर्व परिवहन पदाधिकारी और वर्तमान में दरभंगा के ADM अनिल कुमार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई(EOU)की टीम छापमारी कर रही है।ईओयू की टीम अनिल कुमार के पैतृक घर के साथ ही कुल चार ठिकानों पर छापमारी कर रही है।

अनिल कुमार का पैतृक घर भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना के रतनपुर में है .अनिल कुमार पर औरंगाबाद में जिला परिवहन पदाधिकारी रहते हुए बालू माफिया से सांठगांठ का आरोप लगा था।इस आरोप के बाद अनिल कुमार को वहां से हटा दिया गया था उनके खिलाफ एफआई आर दर्ज किया गया था. उसी मामले में अनिल कुमार के पैतृक घर के साथ ही पटना दरभंगा एवं औरंगाबाद के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.

भोजपुर के रतनपुर स्थित आवास पर छापेमारी करते समय काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी।छापामारी पूरी होने के बाद अनिल कुमार के बालू माफिया से मिलीभगत कर कमाई गी अवैध संपत्ति का खुलासा हो पाएगा.


Copy