Jharkhand Election 2024 : जगन्नाथपुर विधानसभा से गीता कोड़ा होंगी प्रत्याशी, कौन देगा टक्कर.. JMM या कांग्रेस ?
चाईबासा :जगन्नाथपुर विधानसभा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा और उनकी धर्मपत्नी गीता कोड़ा का गढ़ रहा है। मधु कोड़ा और उनकी पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से कई बार विधायक रह चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के धर्मपत्नी गीता कोड़ा सिंहभूम से सांसद भी रह चुकी है और अभी वर्तमान में लोकसभा चुनाव लड़ी जहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद गीता कोड़ा जगरनाथपुर से चुनाव लड़ना चाह रही है। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनी गीता कोड़ा झामुमो के घोर विरोध के कारण लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थी और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब गीता कोड़ा और कोड़ा दंपति अपना जगन्नाथपुर का गढ़ किला बचाने में जूट गए हैं।
क्या सोनाराम सिंकु होंगे कांग्रेस प्रत्याशी ?
चुनाव आयोग द्वारा मधु कोड़ा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई है। गीता कोड़ा भाजपा से टिकट से चुनाव लड़ेंगी यह तय माना जा रहा है ।लेकिन जगन्नाथपुर से ही पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और कोड़ा दंपति के खासम खास रहे सोनाराम सिंकु ने कोड़ा दंपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोनाराम सिंकु वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं। कोडा दंपति जब कांग्रेस में थे तो गीता कोड़ा के सांसद बनने के बाद अपने जगन्नाथपुर के अभेद किला से अपने खासम खास सोनाराम सिंकु को कांग्रेस का टिकट दिलाया और चुनाव जीताकर विधायक बनाया। लेकिन अब वही सोनाराम सिंकु कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं और कोड़ा दंपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वही दूसरी और कहा जाता है कि सोनाराम सिंकु मधुकोड़ा, कोडा दंपति की बी टीम है जो कांग्रेस में शामिल है। अंदर खाने और राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कोड़ा दंपति भी चाहती है कि सोनाराम सिंकु कांग्रेस में ही रहे और सोनाराम को ही कॉग्रेस का टिकट मिले ताकि उन्हें वॉक ओवर मिले। कोडा दंपति आराम से चुनाव जीत जाए और कोड़ा दंपति का गढ़ और अभेद किला कोड़ा दंपति के हाथ में ही रहे।
क्या कोड़ा दंपत्ति के गढ़ में चुनौती बनेगा JMM ?
कांग्रेस और झामुमो आला कमान और प्रदेश नेतृत्व भी जानता है कि सोनाराम सिकु कोड़ा दंपति के खास हैं और विगत लोकसभा चुनाव में मिले फीडबैक के आधार पर कांग्रेस झामुमो जगन्नाथपुर की सीट को खोना नहीं चाहती. कोडा दंपति को वॉक ओवर नहीं देना चाहती। यही कारण है की झामुमो जगन्नाथपुर सीट से भी चुनाव लड़ने का अपना दावा ठोक दिया है और यहां से जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन को चुनाव लडाने की तैयारी चल रही है । जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन भी पूरे विधानसभा घूम रही है और चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है, अब देखना होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है । महागठबंधन में सीट कांग्रेस को मिलती है या लोकसभा चुनाव की तरह सिंहभूम लोकसभा सीट जो कांग्रेस की सीटिंग सीट थी उसी तरह कांग्रेस की जगन्नाथपुर सीटिंग सीट अपने कब्जे में कर सकती है। अगर झामुमो जगन्नाथपुर से चुनाव लड़ती है तो कोड़ा दंपति के लिए भारी मुश्किल हो सकता है, और कोड़ा दंपति के अभेद किला उनके गढ़ में बड़ी झामुमो चुनौती बन सकती है।
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट