BIG NEWS : नीट पेपर लीक मामले में EOU का कसा शिकंजा, किंगपिन के दो ठिकानों पर मारा छापा, संजीव मुखिया अबतक फरार

Edited By:  |
Reported By:
EOU tightened its grip on NEET paper leak case EOU tightened its grip on NEET paper leak case

NALANDA :नालंदा में EOU पटना की टीम द्वारा दो जगहों पर छापेमारी चल रही है. नीट पेपर लीक मामले का किंगपिन संजीव मुखिया के गांव नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बलवा और नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में जुड़े दस्तावेज की जांच चल रही है.

यह छापेमारी सुबह 10 बजे से जारी है। घर पर संजीव मुखिया की मां पत्नी और पिता मौजूद हैं, जिससे लगातार पूछताछ चल रही है. हालांकि EOU की टीम पत्रकारों से दूरी बनाकर है और वीडियो बनाने से मना कर रही है। नालंदा के रहने वाले संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया को NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

फिलहाल संजीव मुखिया पुलिस की पकड़ से दूर है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. संजीव मुखिया उर्फ़ लूटन इसके पहले 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा से लेकर बीपीएससी समेत अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक में इनका नाम सामने आया और जेल भी जा चुका है.