BREAKING NEWS : STET पास कराने के नाम पर वसूली करने वाले साइबर अपराधियों को EOU ने पकड़ा

Edited By:  |
Reported By:
EOU caught cyber criminals who extorted money in the name of passing STET EOU caught cyber criminals who extorted money in the name of passing STET

NAWADA:- बड़ी खबर नवादा से है यहां आर्थिक अपराध इकाई(EOU) की टीम ने 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.इनकी गिरफ्तारी STET परीक्षा के अभ्यर्थियों से फोन कर पैसे लेकर नंबर बढ़ाने के मामले में हुई है.इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना में भी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.


मिली जानकारी के आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम ने पटना से नवादा पहुंची और स्थानीय पुलिस की सहयोग से शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मौके 4 साइबर अपराधियों शिशुपाल कुमार,कन्हैया प्रसाद,श्याम सुंदर और कृष्ण मुरारी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में ईओयू ने एफआईआर दर्ज की है. इसमें 9 लोगों को नामजद किया गया है.इसमें 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है,बाकी फरार चल रहें हैं.फरार अभियुक्तों में सुबोध राउत,चंदन कुमार,गौतम शाह,प्रियांशी कुमार और हिमांशु कुमार शामिल है।वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल, 5.50 लाख नगद, STET परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की मोबाईल तथा रौल नम्बर के साथ सूची बरामद की गयी है.इसके साथ ही ये लोग आमलोगों को लोन का झंसा देकर पैसे की वसूली करते थे.इससे संबंधित मोबाईल नम्बर और डाटा भी आर्थिक अपराध की टीम ने बरामद किया है.


बताया जाता है की संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा अन्य राज्यों में पूर्व में किये गये साइबर ठगी से संबंधित मामले भी NCRP साइबर पोर्टल पर पाया गया है, आर्थिक अपराध की टीम द्वारा इस संबंध में संबंधित राज्यों को सूचित किया जा रहा है।


बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाल ही में एसटीईटी की परीक्षा ली थी और उसका रिजल्ट जारी होने वाला है.इस बीच परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को लगातार फोन आ रहा था.उस फोन में ये बताया जा रहा था कि हम बीसीईबी से बोल रहे हैं.आपका एसटीईटी परीक्षा में कम नंबर आया है और आप फेल होने वाले हैं.इसलिए अगर आप पास होना चाहतें हैं तो पैसे खर्च करना होगा.पास कराने के नाम पर कई लोगों ने पैसे दे भी दिए थे और कई अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत बीएसईबी से की थी.यह मामला आर्थिक अपराध इकाई के पास गया था .इकाई ने सबसे पहले पटना से कई आरोपियों की गिरफ्तारी की थी और अब नवादा से भी चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तार किया है.


Copy