पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा : जमशेदपुर में किन्नर समुदाय की अच्छी पहल

Edited By:  |
 Environmental protection initiative  Environmental protection initiative

जमशेदपुर: अमूमन, किन्नर को देखा जाता है सड़कों पर या ट्रेनों में पैसा मांगते लेकिन आज जमशेदपुर में किन्रर समुदाय नेपर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अच्छी पहल की शुरुआत की. किन्नर समुदाय के द्वारा आज बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास बड़े पैमाने पर फलदार पौधे लोगों के बीच बांटे गए. किन्नर अमरजीत का कहना है कि जिस तरीके से पर्यावरण में बदलाव आ रहा है ये देखने को मिला कि इस बार कैसी गर्मी पड़ी. ऐसे में हर किसी को चाहिए कि कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं, ताकि पर्यावरण में सुधार आए. पहले जिस तरीके से बारिश होती थी उस तरीके से अब बारिश नहीं हो रही है. आज जिस तरीके से विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहा हैं, उससे हम सिर्फ विनाश की ओर बढ़ रहे हैं.