Jharkhand News : मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य रहे इंजीनियर पर हुआ हमला, सुनील कुमार बुरी तरह से जख्मी
कोडरमा:-कोडरमा के करमा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कर रही वैसकॉन कंपनी के इंजीनियर के साथ तिलैया थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर अचानक से कुछ मनचलों ने हमला कर दिया। जिससे बिहार के सासाराम निवासी सुनील कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए। मामले की जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ बाजार घूमने निकले थे। जब वे कोडरमा स्टेशन के नजदीक गाड़ी से गुजर रहे थे तो बुलेट पर सवार दो युवक अचानक उनकी गाड़ी के पास आ गए और गाली गलौज शुरू कर दी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे मारने की धमकी देने लगे और कार का ओवरटेक कर तिलैया थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर हमला बोल दिया।बताया जाता हैं कि बुलेट सवार दोनों युवक अपने साथ 15-20 अन्य लोगों को साथ में लेकर उनकी गाड़ी के पास पहुंचे और उनके कार का सीसा फोड़ दिया तथा उन्हें कार से बाहर निकाल कर उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि सूचना पाकर तिलैया थाना से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल इंजीनियर सुनील को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई। सीसीटीवी में मारपीट करने वाले कुछ युवकों का चेहरा भी सामने आया है जिसे तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।
                                




