जिला प्रशासन की कार्रवाई : गैरेज संचालकों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया

Edited By:  |
Encroachment done by garage operators removed Encroachment done by garage operators removed

कोडरमा:-कोडरमा के झुमरी तिलैया बाईपास में सर्विस लेन पर संचालित हो रहे गैरेज को हटाया जा रहा है। सर्विस रोड पर गैरेज संचालकों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन के द्वारा हटाया जा रहा है। दरअसल सर्विस लेन पर अक्सर बड़ी-बड़ी ट्रक और भारी भरकम वाहनों की सर्विसिंग और रिपेयरिंग के कार्य होने से अक्सर दुर्घटना होती रहती थी।

इसी मद्देनजर एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में डीटीओ विजय सोनी ने अभियान चला कर सर्विस रोड पर रिपेयरिंग के लिए खड़े ट्रैकों को हटाने का निर्देश दिया, साथ ही सड़क पर गाड़ियों की मरम्मती करने वाले गैरेज संचालकों पर जुर्माना भी लगाया। दरअसल तिलैया बाईपास में कई जगह पर फोरलेन का निर्माण कार्य अभी भी जारी है, ऐसे में सर्विस रोड से लोगों को आवाजाही करने में आसानी होती, लेकिन ट्रकों के खड़े रहने के कारण लोगों को रॉन्ग साइड से फोरलेन पर वाहनों का परिचालन करना पड़ता है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और दुर्घटनाएं होती भी रहती है। डीटीओ विजय सोनी ने बताया कि यातायात नियमों के अनुपालन नहीं करने के साथ-साथ सर्विस रोड पर ट्रकों के खड़े रहने से हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में बढ़ोतरी हुई हैं, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सर्विस रोड को पूरी तरह से खाली करने का निर्णय लिया है और उसी आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है।


Copy