तीन नहीं पांच बार मिलेगा मौका : सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए नियोजित शिक्षकों को अब पांच बार मिलेगा मौका, सीतामढ़ी में केके पाठक ने किया ऐलान
Desk: नियोजित शिक्षकों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्यकर्मी का दर्जा के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा में तीन की बजाए पांच मौका मिलेगा। नियोजित शिक्षकों को पांच बार सक्षमता परीक्षा देने का मौका मिलेगा. नौकरी बचाने के लिए उन्हें बस एक बार पास करना होगा. इस की पुष्टि खुद केके पाठक ने सीतामढ़ी में की है।
इससे पहले कहा गया था कि शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करवाने के लिए चार-बार परीक्षा का आयोजन होगा. शिक्षकों को तीन बार परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा और उन्हें एक बार पास होना ही होगा. जो शिक्षक फेल हो जाएंगे उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. लेकिन अब शिक्षकों को पांच बार साक्षमता परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए 26 फरवरी से सक्षमता परीक्षा होने वाली है. जिसका भारी विरोध हो रहा है. सरकार के इस फैसले से नियोजित शिक्षकों में नाराजगी है. शिक्षक इसे सरकार का तुगलक्की फरमान बता रहे हैं.