JHARKHAND NEWS : टुंडी में हाथियों का उत्पात, कई घरों को तोड़ा, अनाज किया चट

Edited By:  |
 Elephants rampage in Tundi, broke many houses, destroyed grains  Elephants rampage in Tundi, broke many houses, destroyed grains

टुंडी/धनबाद:दक्षिणी टुंडी में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने पहाड़ी के तराई के गांवों में धावा बोलकर तीन घरों को तोड़ दिया और वहां रखा सारा अनाज चट कर गए. बताया जा रहा है कि हाथियों का एक झुंड गांव में घुस आया औरतिलेयबेड़ा गांव के सोनालाल बास्की और पर्वतपुर गांव के महालाल किस्कू, लीला मंझियान के घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला. जिससे ग्रामीण काफी दहशत में आ गए. किसी तरह भागकर उन्होने अपनी जान बचाई.

इधर, जानकारी मिलने पर झारखंड जनहित मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक माना पाठक प्रभावित गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर अपने स्तर से यथासंभव मदद की. उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात कर प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया को प्रभावित गांव का दौरा करने और सभी को अबुआ आवास योजना का लाभ प्रदान करने को कहा.