आरसीपी सिंह की पार्टी 'आसा' का चुनावी शंखनाद : कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष ने भरी हुंकार, कहा : नालंदा की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Edited By:  |
Reported By:
Election trumpet of RCP Singh party ASA Election trumpet of RCP Singh party ASA

NALANDA :'आप सब की आवाज' यानी आसा पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन बिहार शरीफ के सोगरा कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सम्मेलन को संबोधित किया।

आरसीपी सिंह की पार्टी 'आसा' का चुनावी शंखनाद

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि नालंदा जिले में पूरी तैयारी के साथ सभी विधानसभा सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी। यह कार्यकर्ता सम्मेलन आने वाले विधानसभा चुनाव का चुनावी शंखनाद है।

नई दिल्ली हादसे पर सरकार को घेरा

वहीं, उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो भगदड़ मची है, उसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की है। सरकार की लापरवाही के कारण हमारे देश में दो जगह पर महाकुंभ के दौरान भगदड़ मच गई।

उन्होंने कहा कि रेल विभाग को जब जानकारी थी कि महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर अपार भीड़ होगी। बावजूद रेलवे प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 लोगों की मौत हो गई। रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ही लोग अब रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षित नहीं है।