परिजन परेशान : बोकारो से पिंडदान करने गयाजी पहुंचे बुजुर्ग जगन्नाथ लापता
Edited By:
|
Updated :13 Oct, 2023, 12:57 PM(IST)
GAYA:-गया में आयोजित पितृपक्ष मेला में हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी रोजाना पिंडदान और तर्पण के लिए आ रहे हैं.इस बीच अपने परिवार के साथ झारखंड के बोकारो से गया पहुंचे बुजुर्ग जगन्नाथ महतों अपने परिवार से बिछड़ गए हैं.उनक परिवार के अन्य सदस्य मेला क्षेत्र में लगातार खोजबीन कर रहे हैं.उन्हौने मेला प्रशासन और पुलिस से भी शिकायत की है पर अभी तक जगन्नाथ महतों का अता-पता नहीं चल पाया है जिससे उनके बेटे शंकरी प्रसाद समेत अन्य सदस्य काफी परेशान हैं.