एक प्रेमिका दो दिवाने : बगहा में प्रेमिका के चक्कर में एक दोस्त मे दूसरे दोस्त पर किया जानलेवा हमला
बगहा-चंपारण के बगहा में एक हसीना दो दिवाने वाली फिल्मी कहानी दखने को मिली है..जहां एक ही लड़की से दो दोस्त प्रेम कर बैठे और फिर एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए और एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर जान लेने की कोशिश की है.
मिली जानकारी के अनुसार बगहा थाना के पवरिया टोला निवासी नबीउल्लाह और पटखौली थाना क्षेत्र के गोईती निवासी उमेश कुमार की सालों से एक दूसरे को दोस्त हैं.इस बीच दोनो की दोस्ती एक लड़की से हुई और फिर दोनो के उस लड़ेक से प्रेम हो गया..इसी को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया और फिर दोनो एक दूसरे को निपटना की साजिश करने लगे.अस्पताल में घायल नबीउल्लाह ने बताया कि वे उमेश के साथ बाइक से आ रहे थे.इसी दौरान पीछे से बैठका उमेश सोझी घाट के पास नरवल-बरवल सरेह में सुनसान रास्ता पर गाड़ी रूकवाया और बाल पकड़कर धारदार हथियार से गला रेत दिया।इस दौरान उसने बचने की कोशिश की जिसमें उमेश का हाथ कट गया इस मामले में इलाज कर रहे डॉ विजय कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से वार किया गया है।युवक का गला भी काट गया है। जिसे नाजुक स्थिति में बेतिया के लिए रेफर किया गया और बाद में उसे गोरखपुर रेपर कर दिया .
वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और जल्द ही कार्रवाई की बात कही है.