बड़ी सफलता : गया पुलिस और SSB ने एक करोड़ से ज्यादा मूल्य के ब्राउन सुगर समेत अन्य मादक पदार्थ किया बरामद

Edited By:  |
EK KARORE KA NASHILI PADARTH KO GAYA POLICE AUR SSB NE KIYA BARAMAD EK KARORE KA NASHILI PADARTH KO GAYA POLICE AUR SSB NE KIYA BARAMAD

GAYA:-SSB की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।उसने एक करोड़ से ज्यादा मूल्य के मादक पदार्थ को जब्त करने में सफलता पाई है.यह कार्रवाई झारखंड से सटे बिहार के गया जिले की बाराचट्‌टी प्रखंड के सिरसिया जंगल से बरामद की गई है।

इस बारे में गया पुलिस और एसएसपी की टीम ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में 41 सौ किलो ग्राम डोडा, 150 किेलोग्राम तरल अफीम, 400 ग्राम ब्राउन शुगर और 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

इस बारे में एसएसबी कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सिरसिया जंगल में मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया है।इस सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की और मौके से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है.ऐसी आशंका है कि सारा मादक पदार्थ नक्सली संगठन की देखरेख में छुपा रखा गया था और संगठन के लोगों द्वारा ही मादक पदार्थ की अवैध निर्माण और तस्करी करवाई जाती है.


Copy