बिहार में दिखा मिचौंग का असर : अगले दो दिनों तक होगी बारिश, इन जिलों का बदलेगा मौसम

Edited By:  |
 Effect of Michong seen in Bihar, it will rain for next two days, weather will change in these districts  Effect of Michong seen in Bihar, it will rain for next two days, weather will change in these districts

DESK: मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार के कुछ इलाकों में बारिश का संभावना है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात तूफान के कारण बिहार के कई जिलों में दो दिनों तक बारिश हो सकती है. वहीं पिछले 24 घंटों की बात करे तो मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार प्रदेश में 2-5 डिग्री तापमान की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. हालांकि पुरवा हवा में नमी ज्यादा होने के कारण ठंड बहुत ज्यादा नहीं रही.


बिहार में दिखा मिचौंग का असर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर बिहार में भी रहेगा. जिसके कारण अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की आशंका है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल दो दिनों तक राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश की आशंका है. 6 और 7 दिसंबर को प्रदेश के भोजपुर, बक्सर, रोहतास, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय, औरंगाबाद, गया, नालंदा जहानाबाद, मुंगेर खगड़िया, भागलपुर, जमुई और बांका, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार और सहरसा, पूर्णिया, में हल्की बारिश हो सकती है.

राजधानी पटना का न्यूनतम और अधिकतम तापमान

मौसम विज्ञान केन्द्र की माने तो बुधवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 43% रहेगी, जो 4-5 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं अगर मंगलवार की बात करें तो राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.