केके पाठक का आदेश खत्म : शिक्षा विभाग ने केके पाठक के आदेश को पलटा, विश्वविद्यालयों के बैंक खातों पर लगी रोक को हटाया
Desk: केके पाठक के आदेश को अब शिक्षा विभाग पलटने लगा है। उनके काल में विश्वविद्यालयों के खातों पर लगाई गई रोक को विभाग ने हटा लिया। अब विश्वविद्यालय बैंक खातों का संचालन कर सकते हैं।
वहीं 9 मार्च को विभाग की ओर से विश्वविदयालय की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति,रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक को शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
दरअसल सेशन विलंब को लेकर तत्कालीन एसीएस केके पाठक ने विश्वविद्यालयों पर शिकंज कसना शुरू किया था। जिसको लेकर राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच तकरार बढ़ने लगी थी। सेशन विलंब को लेकर तत्कालीन एसीएस केके पाठक ने सभी विश्वविद्याल की बैठक बुलाई थी। जिसमें कई लोग शामिल नहीं हुए थे।
बैठक की अवहेलना करने पर केके पाठक ने इनलोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया था। जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे।
पटना से प्रीतम की रिपोर्ट