हेमंत सोरेन गिरफ्तार : ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Edited By:  |
Reported By:
ED team arrested Hemant Soren, submitted resignation to Governor ED team arrested Hemant Soren, submitted resignation to Governor

Desk: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। थोड़ी देर पहले उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा। साथ ही चंपई सोरेन समर्थन में सतारूढ़ दल के विधायकों ने राज्यपाल को सरकार बनाने का पत्र सौंपा है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की पुष्टि महुआ मांझी और मिथिलेश ठाकुर ने किया है।


हेमंत सोरेन की जगह अब झारखंड का अगला मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बन सकते हैं। कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में हेमंत सोरेन पर एक्शन हुआ है। इससे पहले ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को 10 बार समन जारी किया था। जिसमें उनसे पहले भी कई घंटों तक पूछताछ हुई थी।


बता दें कि रांची सीएम आवास पर हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की। इसके बाद वो इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे। बता दें कि रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। जिससे भीड़ नहीं जुट सके।