JHARKHAND NEWS : कोयला व्यापारी इजहार अंसारी की कुल 62 अचल संपत्ति जब्त

Edited By:  |
ED seized a total of 62 immovable properties of coal businessman Izhar Ansari. ED seized a total of 62 immovable properties of coal businessman Izhar Ansari.

रांची: मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हजारीबाग के कोयला व्यापारी इजहार अंसारी की कुल 62 अचल संपत्ति जब्त की है. जब्त की गयी संपत्ति का कागजी मूल्य 9.67 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति वर्ष 2017 के बाद खरीदी गयी है. ईडी ने मामले की जांच के बाद इजहार पर कुल 71.32 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया है. ईडी के अनुसार, इजहार ने कोयले की कालाबाजारी से हुई अवैध कमाई से ये संपत्तियां अर्जित की हैं. उसने अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर 13 कंपनियां बना रखी थीं. इन कंपनियों को सरकार की अनुशंसा पर कम कीमत पर कोयला मिलता था.


वर्ष 2018-2023 तक की अवधि में उसे कम कीमत पर कोयला कंपनियों से 86568.22 टन कोयला मिला था. इजहार ने इसे बनारस और डेहरी की मंडी में बेच कर अवैध कमाई की. इस पैसे से उसने संपत्ति अर्जित की. ईडीने जांच के दौरान मनी लाउंड्रिंग के सहारे खरीदी गयी 62 संपत्तियों को चिह्नित किया. इन संपत्तियों को खरीदने में नकद राशि का भी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसे सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम कीमत पर खरीदी गयी है. ईडी ने कोयला घोटाले की जांच के लिए रामगढ़ थाने में इजहार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाया.