ईडी ऑफिस से बाहर निकले तेजस्वी : लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी से ईडी की पूछताछ खत्म, कार्यालय से निकले बाहर, पूछे गए ये सारे सवाल
Desk: पटना स्थित ईडी कार्यालय से अभी-अभी तेजस्वी यादव बाहर निकल गए। तेजस्वी यादव के बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए तेजस्वी यादव ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए गाड़ी में बैठकर राबड़ी आवास के लिए निकल गए।
ईडी की 12 सदस्यी टीम सुबह साढ़े 11 बजे से तेजस्वी यादव से पूछताछ शुरू की जो देर रात तक चला । उनसे लगभग 40 से ज्यादा सवाल पूछे गए। ये पूछताछ जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में हो रही थी। 2004 में जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, उस समय का आरोप है। जिसमें कहा गया कि लालू के कार्यकाल के दौरान नौकरियों के बदले जमीन लिखवाई गई। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के पास इसे लेकर महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। जिसे लेकर पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के करीब 12 अधिकारी तेजस्वी यादव से 60 सवालों की लिस्ट लेकर पूछताछ कर रहे थे। तेजस्वी यादव से पूछा गया कि इतने कम उम्र में ही कंपनी बनाने का आइडिया कहां से आया? ईडी के अधिकारियों ने ये भी पूछा कि तब आप नाबालिग थे। ऐसे में करोड़ों रुपए कमा लेने वाली कंपनी बनाने का कल्पना कैसे हुई? अधिकारियों ने ये भी पूछा कि ये कंपनी कब बनी? इस कंपनी को बनाने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया?
बता दें कि तेजस्वी से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी आईआरसीटीसी घोटाले और जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सोमवार को पूछताछ हो चुकी है।