BREAKING NEWS : JDU MLC राधाचरण सेठ के ठिकानों पर ईडी की रेड..

Edited By:  |
ED raids on JDU MLC Radhacharan Seth's premises.. ED raids on JDU MLC Radhacharan Seth's premises..

AARAH:-बड़ी खबरJDUएमएलसी राधा चरण सेठ से जुड़ी हुई. .केन्द्रीय एजेंसी ईडी की टीम उनके फार्म हाउस पर छापेमारी कर रही है.यह छापेमारी भोजपुर जिला केनवादा थाना के बिहारी मिल स्टेशन के पास स्थित फार्म हाउस पर हो रही है.


राधाचरण के भोजपुर में बाबू बाजार स्थित आवास और अनाथ स्थित उनके फार्म हाउस और कई अन्य ठिकानों पर आज अहले सुबह ED की टीम पहुंची है। टीम के पहुंचते ही वहां सनसनी मच गई और जो लोग आवास के अंदर थे.जल्दी-जल्दी बाहर निकल गए वही टीम के अंदर जाते ही मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया गया बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व विधान परिषद के बेटे कन्हैया प्रसाद को इडी ने सम्मन भेजा था और एक सप्ताह बाद फिर से टीम ने उनके आवास पर दस्तक दे दिया है


दरअसल, ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ED की छापेमारी चल रही है। इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधाचरण सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। अब इन्हीं कंपनियों से जुड़ी एक मामले में ED की टीम छापेमारी करने पहुंची है। इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है।


मालूम हो कि जदयू एमएलसी 1971 में जलेबी बेचने का काम करते थे। यह काम पहले उनके पिता संभालते थे। इसके बाद धीरे-धीरे होटल शुरू किया। इस समय एमएलसी के पास दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर आदि हैं। मनाली में भी उनका रिसॉर्ट है।आपको बताते चलें कि, इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था। राधाचरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं। JDU के MLC राधा चरण सेठ के यहां पटना से लेकर आरा और मनाली तक आईटी का रेड पड़ा। चार दिनों तक 18 जगहों पर रेड किया गया। इस छापेमारी की खबर जैसे हैं विधान परिषद के समर्थकों को लगी काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए


Copy