BIG NEWS : बिहार के इस इलाके में सुबह-सवेरे हुआ एनकाउंटर, ठांय-ठांय की आवाज़ से सहमा पूरा इलाका, कुख्यात पर हुई गोलियों की बौछार
GOPALGANJ :बिहार के गोपालगंज में सुबह-सवेरे लगातार ठांय-ठांय की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा। रविवार की सुबह ही गोपालगंज पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए एनकाउंटर किया और शूटर अभिषेक यादव पर गोलियों की बौछार कर दी।
सुबह-सवेरे हुआ एनकाउंटर
ये एनकाउंटर गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास हुआ है, जहां कुख्यात अभिषेक यादव पर पुलिस ने गोलियों की बौछार कर दी। फिलहाल घायल कुख्यात को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ठांय-ठांय की आवाज़ से सहमा पूरा इलाका
कुख्यात अभिषेक यादव पर आरोप है कि उसने उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा पंचायत के पूर्व मुखिया और शिक्षक अरविंद यादव की बीते 10 जनवरी को घर से स्कूल जाते वक्त मर्डर कर दिया था। इस मामले में पुलिस को सरगर्मी से अभिषेक यादव की तलाश थी।
पुलिस को सरगर्मी से थी तलाश
इस दौरान गोपालगंज पुलिस को सूचना मिली कि मर्डरकेस के मुख्य शूटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वृंदावन गांव में पहुंचा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की और सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन शूटर ने अपनी पिस्टल से पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कुख्यात अभिषेक यादव को गोली लगी और वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
फिलहाल उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल में पहुंचकर घायल अपराधी से पूछताछ की है। फिलहाल गोपालगंज में हुई इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।