धनबाद : माइनिंग में काम के दौरान ओबी का मलबा पोकलेन पर गिरा, बाल बाल बचा ड्राइवर

Edited By:  |
During mining work, debris of OB fell on Poklane, driver narrowly escaped. During mining work, debris of OB fell on Poklane, driver narrowly escaped.

धनबाद: जिले में कार्यरत बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के ऐना स्थित आरके माइनिंग में आग रहित ओबी के पास काम कर रहे पोकलेन मशीन पर ओबी का मलबा गिर गया. गनीमत रही कि पोकलेन के ड्राइवर राजेंद्र सिंह ने कूदकर अपनी जान बचा ली. आउटसोर्सिंग कर्मियों को जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. तत्काल दमकल को बुलाया गया. पानी की बौछार कर ओबी को ठंडा किया गया ताकि पोकलेन में आग ना लगे. बाद में रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची.


इस हादसे के बाद ये चर्चा तेज हो गयी है किआउटसोर्सिंग कम्पनी सुरक्षा मानक को दरकिनार कर आग रहित ओबी में काम कराती है. संयोग रहा कि आग रहित ओबी पोकलेन मशीन पर गिरी तो आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.