डुमरी उपचुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने किया दावा : NDA प्रत्याशी यशोदा देवी उपचुनाव में एक लाख से अधिक वोटों से जीतेंगी

Edited By:  |
Reported By:
dumri upchunaw ko lekar babulal marandi ne kiya dawa dumri upchunaw ko lekar babulal marandi ne kiya dawa

बोकारो : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार का दौर तेज हो गया है. आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में बारिश के बीच नावाडीह प्रखंड के विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने लोगों से यशोदा देवी को वोट देने की अपील की. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित बीजेपी और आजसू के कई नेता मौजूद रहे.


पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. बाबूलाल ने दावा किया कि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी एक लाख से अधिक वोट लाकर चुनाव में जीत दर्ज करेंगी.


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज के उपचुनाव में मेरा पहला दौरा है. बारिश के बावजूद लोग यहां प्रत्याशी के पक्ष में आए हैं. यह दर्शाता है कि डुमरी में परिवर्तन होगा और2024में इस सरकार को घर फेंकने का आगाज होगा. उन्होंने कहा कि मैं जो आरोप लगा रहा हूं वह सिर्फ आरोप नहीं तथ्य आधारित बातें है. उन्होंने कहा कि अगर वह गलत नहीं है तो ईडी के सामने क्यों नहीं पेश हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट जाने की बात वह कर रहे हैं तो करोड़ों रुपए खर्च चोर ही बचने के लिए करता है.

उन्होंने कहा कि डुमरी यूपी चुनाव मेरे लिए कोई परीक्षा नहीं है. पूरी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है.

इस मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज बारिश हो रही है जो किसानों के लिए एक अच्छा संकेत है. हम चाहते हैं कि इस विधानसभा की जनता परिवर्तन के लिए वोट करें. जिस प्रकार से रामगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार को हम लोगों ने हराने का काम किया. उसी प्रकार जेएमएम उम्मीदवार को भी हमलोग यहां से हराने का काम करेंगे.