दुमका में मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम : सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, कहा-बिजली का बकाया बिल करेंगे माफ
दुमका:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में आयोजित मंईयां सम्मान योजना के संताल परगना प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में दुमका,देवघर,साहेबगंज,गोड्डा,पाकुड़ और जामताड़ा की 7 लाख से अधिक महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने सभी लाभुकों के बैंक अकाउंट में सरकारी प्रावधान के अनुसार 1000 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर दी.
दुमका में आयोजित कार्यक्रम में इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया गया. सीएम का पौधा देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम स्थल पर सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री बेबी देवी, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री दीपिका पांडेय, विधायक प्रदीप यादव, विधायक बादल पत्रलेख, विधायक बसंत सोरेन, विधायक दिनेश बिलियम मरांडी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया. सीएमने मंईयां सम्मान योजना के तहत 72 करोड़ की राशि का रिमोट का बटन दबाकर हस्तांतरण किया. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत संताल परगना के 6 जिलों के 7 लाख से अधिक बहन-बेटियों के बैंक खाता में पैसे डाले गये. दुमका की करीब 1 लाख 58 हजार, जामताड़ा की 1लाख 25 हजार,साहेबगंज की 1लाख 20हजार,देवघर की 50 हजार, पाकुड़ की 1 लाख 20 हजार एवं गोड्डा की 1 लाख 58 हजार बहन-बेटियों को योजना का लाभ मिला है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. बिजली का पुराना बकाया होने से उसमें ब्याज भी जुड़ जाता है. उन्होंने कहा है कि सरकार पहले चरण में गरीबों का जो बकाया है उसका सारा बकाया माफ करेगी. बहुत जल्द इस पर आगे बढ़ेंगे. साथ ही इस संदर्भ में मध्यमवर्गीय का भी आकलन किया जायेगा. इसमें वे बिजली उपभोक्ता शामिल होंगे, जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं.