अजब-गजब : ससुराल पहुंची दुल्हन ने भोजन में मिलायी नींद की दवा..परिवार वालों के बेहोश होने पर नगदी और आभूषण लेकर हुई फरार

Edited By:  |
dulha samet pure family ko dulhan ne di nind ki dava.abhushan Aur nagdi lekar hue farar dulha samet pure family ko dulhan ne di nind ki dava.abhushan Aur nagdi lekar hue farar

Desk:-खबर ज्ञान और मोक्ष की नगरी गया से है जहां शादी के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने जिस दुल्हन की आरती दिखाकर घर में प्रवेश कराया था..वह दुल्हन लूटेरी निकली और रात के अंधेरे में पूरा घर साफ करके चली गई...दुल्हन की इस कारस्तानी की चर्चा हर तरफ हो रही है.

पूरे कहानी की चर्चा करें तो गया जिला के चाकंद स्टेशन बाजार में विजय प्रसाद के बड़े बेटे उदय कुमार की शादी पिछले सप्ताह कटारी हिल निवासी पिन्टू प्रसाद की बेटी से साथ हुई थी।शादी काफी धूमधाम से हुई थी.यह शादी समारोह 9 मई को गया शहर के एक मैरेज हॉल में आयोजित की गई थी.11 मई को चाकंद में बहुभोज का आयोजन हुआ।उसके बाद दुल्हन अपने मात-पिता से मिलने आ गई और फिर 15 मई को दुबारा ससुराल पहुंची.रात में खाना में उसने कुछ नशीली दवा मिला दी.खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो गए.जब पति समेत घर के सभी लोग सो गए तो आलमारी में रखी 50 हजार नगदी के साथ करीब 5 लाख मूल्य की सोने चांदी का आभूषण लेकर दुल्हन फरार हो गई.

अहले सुबह जब घर की बुजुर्ग महिला की पर नशा का असर खत्म हुआ और उसकी नींद खुली तो उसने घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ पाया,और कमरे में दुल्हन को भी नहीं पाया, जिसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया.घर से दुल्हन के घायब होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया.फिर घर का आलमारी भी खुला पाया .आलमारी से आभूषण और नगदी का गायब मिला.इस वाकये के बाद परिवार वालों ने पुलिस ने आवेदन देकर शिकायत की है.शिकायत के बाद चाकंद थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लड़की के माता - पिता को बुलाकर बेटी के सम्बंध में विशेष जानकारी मांगी गई है. घटना को क्षेत्र के लोग कहीं न कहीं दुल्हन का किसी अन्य लड़के से प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं।बहरहाल दुल्हन की इस कदम से ससुराल वालों के साथ ही उसके मात-पिता भी परेशान हैं.